Thursday, 22 March 2012

Barish - Hindi

 From the Hindi movie Thoda Sa Romani Ho Jayen
- लेखक:  कमलेश पाण्डेय

बारिश जो अस्मान से आती है
बूंदों में गाती है
पहाड़ों से फिसलती है
नदियों में चलती है
नेहरों में मचलती है
कुँए पोखर से मिलती है
खपरैलों पर गिरती है
गलियों में फिरती है
मोड़ पर संभालती है
फिर आगे निकलती है


वो ही बारिश , 

यह बारिश अक्सर गीली होती है
इसे पानी भी कहते है
उर्दू में आब
मराठी में पानी
तमिल में तन्नी
कन्नड़ में नीर और बंगला में 

                                            जोल कहते है
संस्कृत में जिसे वारी नीर अमृत पेय अम्बु भी कहते है
ग्रीक में इसे aqua puraa
अंग्रेजी में इसे water भी कहते है
french में
eau
और chemistry  में H2O कहते है


यह पानी आँख से ढलता है तो आंसू कहलाता है
लेकिन चेहरे पे चढ़ जाये तो रुबाब बन जाता है
कोई शर्म से पानी -पानी हो जाता है
और कभी कभी यह पानी सरकारी फाईलों में अपने कुँए समेत चोरी हो जाता है
पानी तोह पानी है , पानी जिंदगानी है
इसीलिए जब रूह की नदी सुखी हो
मन का हिरन प्यासा हो
दिमाग में लगी हो आग
और प्यार की गागर खली हो,

तब,
और तब में हमेशा, यह बारिश नाम का गिला पानी लेने की राय देता हूँ ।






No comments:

Post a Comment